छत्तीसगढ़ विधानसभा : विधायक बोले ये मार्ग तो "यमराज" के पास पहुंचाने.. |

छत्तीसगढ़ विधानसभा : विधायक बोले ये मार्ग तो “यमराज” के पास पहुंचाने..

chhattisgarh vidhansabha, session, navpradesh,

chhattisgarh vidhansabha session

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में कांग्रेस विधायक शैलेष पांडे (Congress MLA Shailesh Pandey) ने रायपुर-बिलासपुर हाईवे (Raipur-Bilaspur Highway) के अधूरे निर्माण और इसकी वजह से हुई दुर्घटना के मुद्दे पर सवाल किया तो सदन में गरमागरम बहस हो गई।

सड़क निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिसकी वजह से आए दुर्घटनाएं घटित हो रही है। इस वजह से सैकड़ों की लोगों की जान भी चली गई है। विधायक पांडे ने रायपुर-बिलासपुर सड़क को यमराज के पास पहुंचाने वाला मार्ग भी बताया।

्रइस पर विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू (Raipur-Bilaspur Highway)  ने सदन में जवाब दिया कि तीन सालों में 128 लोगों की मौत और 351 दुर्घटनाएं इस मार्ग पर हुई है। मंत्री साहू ने कहा कि इस मार्ग को पूरा करने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस मार्ग को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *