राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ बजट सत्र का आगाज, महामहिम बोलीं- मेरी सरकार ने...

राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ बजट सत्र का आगाज, महामहिम बोलीं- मेरी सरकार ने…

chhattisgarh assembly budget session starts, governor anusuiya uikey speech, navpradesh,

chhattisgarh vidhansabha budget session starts

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh assembly budget session starts) विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल (governor anusuiya uikey speech) अनुसुईया उइके के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हो गया।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh assembly budget session starts) राज्य की पांचवीं विधानसभा के सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। आप लोगों ने छत्तीसगढ़ विधान सभा को आदर्श परंपराओं और अनुपम कार्यप्रणाली का गढ़ बनाया है। इसके लिए मैं आप सभी को साधुवाद देती हूं। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि नये वर्ष 2020 में भी आप लोग जनता के नुमाइंदे के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी लगन और निष्ठा से करते हुए जनता के सपनों को पूरा करेंगे।

बापू की 150वीं जयंती पर वर्षभर कार्यक्रम गर्व की बात

राज्यपाल (governor anusuiya uikey) ने कहा कि यह बड़े ही गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर वर्षभर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरूआत 2 अक्टूबर 2019 को विशेष सत्र के आयोजन के साथ हुई। देश में अपनी तरह की इस नई पहल से प्रदेश की छवि उज्जवल हुई। अपनी संस्कृति, धरोहर और विभूतियों के सम्मान की परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए मेरी सरकार ने रायपुर में स्वामी विवेकानंद स्मारक, भगवान राम वनगमन परिपथ के विकास की दिशा में कार्य शुरू करके बहुत ही सकारात्मक संदेश दिया है।

10 वर्ष के लिए आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव पारित होना सौभाग्य का विषय

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को आगामी 10 वर्षों के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पारित करने में आप लोगों का योगदान दर्ज होना निश्चय ही सौभाग्य का विषय है। मेरी सरकार ने त्वरित निर्णयों तथा विभिन्न कार्यों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़े तबकों सहित सभी वर्गों में नई उम्मीद जगाई है। प्रदेश में नगरीय निकायों तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता से संपन्न हुए तथा इससे निचले स्तर पर लोकतंत्र को मजबूती मिली। इस महती जिम्मेदारी को पूरा करने में सहयोगी अमले और मतदाताओं को बधाई प्रेषित करती हूं।

राज्यपाल बोलीं- मेरी सरकार के ये सराहनीय काम

1. निर्दोष आदिवासियों को प्रकरणों से मुक्ति का मार्ग हुआ प्रशस्त
2. समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदने एक हजार से अधिक हाट बाजारों में संग्रहण केन्द्र स्थापित
3. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए अनेक कदम
4. प्रशासनिक विकेन्द्रीयकरण कर जनता के नजदीक पहुंचने उठाए गए कारगर कदम
5. सरकार के काम-काज से किसानों का विश्वास सरकार तथा खेती किसानी के प्रति मजबूत हुआ
6. ग्रामीण संस्कृति के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को मिली नई दिशा
7. ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए अनेक कदम
8. युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बहु-आयामी प्रयासों पर बल
9. आवासीय तथा निर्माण संबंधी गतिविधियों को बवा देने के लिए भी उठाये गए सार्थक कदम
10. सबकी सेहत के लिए दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाएं शुरू
11. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् सहायता राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपये की गई
12. विश्वास, विकास और सुरक्षा की त्रिवेणी से कानून और व्यवस्था को संवारा

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *