आज से सुनें छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ये हनुमान चालीसा, सुबह... |

आज से सुनें छत्तीसगढ़ी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत ये हनुमान चालीसा, सुबह…

chhattisgarh artists, hanuman chalisa, you tube, release, navpradesh,

hanuman chalisa presented by chhattisgarh artists

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के कलाकार (chhattisgarh artists) डॉ. नवीन गुप्ता द्वारा नई धुन व नए रूप में प्रस्तुत पारंपरिक गोस्वामी तुलसीदास रचित हुनमान चालीसा (hanuman chalisa) शनिवार सुबह 6 बजे यू ट्यूब (you tube) पर रिलीज (release) होगी। जिसके बाद इसे पूरे विश्व में देखा व सुना जा सकेगा।

सुंदरानी वीडियो वल्र्ड द्वारा प्रसारित हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) की इस मधुर प्रस्तुति को स्वर दिया है डॉ. नवीन गुप्ता ने। इसे संगीत से सजाया है छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के प्रसिद्ध फिल्मकार व संगीत निर्देशक श्री मनोज वर्मा ने।

साउंड इंजीनियर प्रबोध रंजन साहू हैं, जबकि विशेष सहयोग प्रमोद मानिकपुरी (बांसुरी पर) व श्रीमती सरोजिनी गुप्ता व नमन गुप्ता का है। प्रदेश के कलाकारों (artists) की अथक मेहनत से बनी इस हनुमान चालीसा के ट्यूब (you tube) पर रिलीज (release) होने के बाद इसे प्रदेश के साथ ही देश-विदेश के श्रोताओं से अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *