अब दिल्ली में मिलेगी छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प व कारीगरों के हुनर को पहचान
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम का किया शुभारंभ
रायपुर/नवप्रदेश। अब दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के हस्तशिल्प और कारीगरों (artists) के हुनर को नई पहचान मिलेगी। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बिलासा हैंडलूम (bilasa handloom) शुभारंभ किया। यहां छत्तीसगढ़ के कुशल कारीगरों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
बिलासा हैंडलूम (bilasa handloom) से से दिल्ली वासियों को छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। मांग को देखते हुये देश की राजधानी में हस्तशिल्प कला एम्पोरिएम खोलने की काफी समय से जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने ये पहल की है। छत्तीसगढ़ भवन में मुख्यमंत्री बघेल (cm bhupesh baghel) के बिलासा हैंडलूम के खुलने से छत्तीसगढ़ की कला की बेहतर मार्केटिंग और प्रचार प्रसार भी हो सकेगा।
ये उत्पाद होंगे उपलब्ध
बिलासा हैंडलूम में छत्तीसगढ़ की खास पहचान कोसा सिल्क साड़ी, मैनपाट के तिब्बतियों के बनाए कालीन, ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की हस्तशिल्प, धातुकला बेलमेटल, टेराकोटा, कोसा सिल्क साड़ियों का काफी क्रेज देखा जाता है। बिलासा हैंडलूम के खुलने से अब लोगों को सारे उत्पाद एक जगह ही मिल सकेंगे।