#ReleaseKalicharanMaharaj ट्रेंड पर छत्तीसगढ़ भी शामिल, गरमाई सियासत |

#ReleaseKalicharanMaharaj ट्रेंड पर छत्तीसगढ़ भी शामिल, गरमाई सियासत

Chhattisgarh also involved on #ReleaseKalicharanMaharaj trend, politics hotly

#ReleaseKalicharanMaharaj

रायपुर/नवप्रदेश। कालीचरण बाबा की गिरफ्तारी के बाद #ReleaseKalicharanMaharaj सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। कालीचरण बाबा की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है। जिसमे कई नेता भी शामिल हैं। इस ट्रेंड में छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है।

हिंदू संत कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी किया था,जिसके बाद बयान पर राजनीति शुरू हुई। छत्तीसगढ़ मैं FIR की गई थी जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के द्वारा खजुराहो से हुई। अब सोशल मीडिया पर कुछ हिन्दू समर्थक कालीचरण की रिहाई को लेकर #ReleaseKalicharanMaharaj से मैसेज डाल रहे हैं जो काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमे
श्रवण बिश्नोई (किसान) ने लिखा मैं दृढ़ता से मांग करता हूं कि हमारे महाराज को रिहा किया जाए। भैरव झा उपाध्याय ने लिखा- जब ओवैसी को अभिव्यक्ति की आजादी है तो कालीचरण महाराज को क्यों नहीं? वहीं शंकर दत्ता ने लिखा – मैं हिंदू हूं और मैं राष्ट्रवादी भी हूं। इसलिए मैं हमेशा हिंदू आवाज का समर्थन करता हूं। ऐसे और कई हिन्दू समर्थकों ने ट्वीट पर सन्देश भेजा है जो काफी ट्रेंड कर रहा है।

इस ट्रेंड को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी रीट्वीट किया है,जिसके बाद बृजमोहन भी सुर्ख़ियों आ गए हैं। बृजमोहन ने ट्वीट में लिखा -ऐसी कार्यवाही शाशन का दुरुपयोग है, गांधी जी के सिद्धांतों के विरुद्ध है।

प्रक्रिया विधिमान्य नहीं – बृजमोहन

अपने रीट्वीट को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कालीचरण की गिरफ्तारी को विधि मान्य नहीं होने की बात कही है। उन्होंने कहा की प्रक्रिया का पालन करते हुए एफआईआर की जांच होती है, नोटिस दी जाती है, बयान लिया जाते हैं और उसके बाद गिरफ्तारी होती है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की अतिवादी कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि गांधीजी सहिष्णुता के पुजारी थे लेकिन गांधीजी के नाम पर इस प्रकार की कार्यवाही विधि सम्मत कतई नहीं है। ऐसे में गांधीजी के प्रति लोगों का सम्मान कम होगा। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भगवान राम, माता सीता और ब्राह्मण समाज को अपमानित करते हैं उन्हें जेल नहीं भेजा जाता। हालांकि उन्होंने कालीचरण के द्वारा अभद्र टिप्पणी को गलत भी ठहराया है लेकिन कार्रवाई को प्रक्रिया के विरुद्ध बताया।

राजद्रोह मामले पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो हमारे आस्था के केंद्र हैं, उन पर टिप्पणी करने पर सामान्य धाराएं लगाई जाती हैं लेकिन व्यक्ति के खिलाफ बोलने पर राजद्रोह की कार्रवाई कैसे होगी।

रमन सिंह ने कार्रवाई को ठहराया उचित

गरमाई सियासत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कालीचरण महाराज पर हुए कार्रवाई को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। गांधी को लेकर किसी भी तरह के बयान पर किसी भी संत के साथ वे नहीं हैं, गांधी का अपमान अनुचित है। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार से यह भी सवाल किया कि प्रदेश में लगातार भगवान राम का अपमान का करने वाले, उनके लिए अपशब्द बोलने वाले, उनको दुष्ट बोलने वाले पर कब कार्रवाई की जाएगी, यह भी तो छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है।

बृजमोहन को गृहमंत्री का जवाब

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कालीचरण के ट्रेंड हो रहे सोशल मीडिया पर #ReleaseKalicharanMaharaj पर बयान देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार कर कोई गलत काम नहीं किया है। बकायदा उन्होंने रिलीज कालीचरण कहने वाले को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। गृहमंत्री साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को गिरफ्तार करना कोई गलत काम नहीं है। आज छत्तीसगढ़ पुलिस ने यह कर दिखाया है। गृहमंत्री ने कालीचरण की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ भी थपथपाई।

गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी इस प्रकार की अनर्गल प्रचार को रोकने में सहयोग करें। साथ ही इस प्रकार आने वाले समय में और कोई गलती ना हो इसका भी संज्ञान लें। भाजपा को ऐसे अनर्गल चर्चाओं से दूर रहना चाहिए ताकि विवाद का कारण उन्हें ना बनना पड़े।

मंत्री चौबे ने साधा निशाना

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता के जितने भी लोग हैं नाथूराम गोडसे के विरुद्ध कुछ कह ही नहीं सकते। भाजपा गांधीजी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के पक्ष में दिखाई देता है, पूरा देश यही जानना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *