BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 82 नए कोरोना मरीज मिले, कोरबा-रायपुर में... |

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में 82 नए कोरोना मरीज मिले, कोरबा-रायपुर में…

chhattisgarh, 82 new corona patient, navpradesh,

chhattisgarh, 82 new corona patient,

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य (chhattisgarh) में गुरुवार को 82 नए कोरोना मरीज (82 new corona patient) मिले हैं। इनमें बलरामपुर से 22, बलौदाबाजार से 12, जांजगीर चांपा व रायपुर से 11-11, दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 8, बिलासपुर से 4 कोरिया से 3 तथा कोरबा से 2 मरीज शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश (chhattisgarh) के विभिन्न अस्पतालों से गुरुवार को स्वस्थ होने के उपरांत 46 लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इस तरह अब प्रदेश में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 735 रह गई है।

वहीं कोरोना संक्रमितों के कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा बढ़कर 1946 हो गया है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 9 मौतें दर्ज की गई है। जबकि कुल 1202 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कुल एक्टिव केस के मामले में रायपुर दूसरे नंबर पर

गुरुवार को 82 नए मरीजों (82 new corona patient) में 11 रायपुर जिले के भी हैं। अब कुल एक्टिव केस के मामले में रायपुर जिला अब दूसरे नंबर पर आ गया है। मीडिया बुलेटिन के मुताबिक अब राज्य में सर्वाधिक एक्टिव केस कोरबा जिले से 137 है, जबकि रायपुर जिले से यह आंकड़ा 93 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *