छत्तीसगढ़ में आज 60 हजार मतदाताओं का सत्यापन, सीईओ ने दिए निर्देश
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में रविवार को 60000 मतदाताओं (60000 voters)के सत्यापन (verification) किया जाएगा। दरअसल प्रदेश सहित देश भर में रविवार (1 सितंबर) को मतदाता सत्यापन (verification) कार्यक्रम लॉन्च होने जा रहा है।
इसको लेकर प्रदेश (chhattisgarh) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) सुब्रत साहू ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में कार्यक्रम को लेकर आवश्यक बैठक ली। इसी दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग तय की गई है। इस दिन देशभर के 1000000 मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) राज्य में भी इसी के अंतर्गत 60000 मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस हेतु प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।