BIG BREAKING : छग में रविवार को पहली खेप में 44 नए कोरोना मरीज, सर्वाधिक…
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में रविवार को पहली खेप में 44 नए कोरोना मरीज (44 new corona patient) मिले हैं। इनमें सर्वाधिक (much more from rajnandgaon) 16 मरीज राजनांदगांव जिले से ही मिले हैं। वहीं बिलासपुर-कवर्धा से 7-7, दुर्ग-रायपुर से 5-5 व बलौदाबाजार से 4 नए मरीज मिले हैं।
जबकि शनिवार को देर रात 8 नए मरीज मिले थे। यानी करीब 12 घंटे से ज्यादा समय में 52 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में 44 नए कोरोना मरीजों (44 new corona patient) के सामने आने से राजनांदगांव में अब एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 153 हो गई है।
हालांकि आज यदि राजनांदगांव जिले के मरीज डिस्चार्ज होते हैं तो इस आंकड़े में कमी आ सकती है। लेकिन हकीकत यही है कि पूरे प्रदेश (chhattisgarh) में राजनांदगांव से एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक (much more from rajnandgaon) है।