छत्तीसगढ़ की ये दो बेटियां सम्मानित होंगी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से, एक ने... |

छत्तीसगढ़ की ये दो बेटियां सम्मानित होंगी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से, एक ने…

chhattigarh girls bravery award, iccw, national bravery award, kanti paikara,bhameshwari nirmalkar, navpradesh,

gc girls bravery award, first pic bhameshwari second kanti

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattigarh girls bravery award) की दो बच्चियों समेत देशभर के 22 बच्चों का चयन इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफयर (iccw) के वर्ष 2019 के राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार (national bravery award) के लिए हुआ है।

राज्य (chhattisgarh girls bravery award) की इन दो बच्चियों का नाम कांति पैकरा (kanti paikara) व भामेश्वरी निर्मलकर (bhameshwari nirmalkar) हैं। सात साल की कांति सरगुजा जिले के मोहनपुर गांव की बेटी हैं। कांति ने अपनी बहादुरी की बदौलत छोटी बहन को हाथियों के चंगुल से बचाया था। वहीं धमतरी जिले के कानीडबरी गांव की 12 साल की भामेश्वरी निर्मलकर ने दो बच्चों को अपने गांव के तालाब में डूबने से बचाया था।

काउंसिल (iccw)की ओर से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। खास बात ये भी है कि पुरस्कार प्राप्त बच्चों को पूरी पढ़ाई होते तक काउंसिल की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *