Chetrichandra mahotsav : दीपावली की तरह मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव |

Chetrichandra mahotsav : दीपावली की तरह मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव

Chetrichandra mahotsav: Chetrichandra festival will be celebrated like Deepawali

Chetrichandra mahotsav

रायपुर/नवप्रदेश। Chetrichandra mahotsav : दीपावली की तरह मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव घर-घर विराजेंगे भगवान झूलेलाल। पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर अमलीडीह के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में न्यू राजेंद्र नगर स्थित पंचायत कार्यालय में बैठक रखी गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि घर घर बाँटी जाएगी नि:शुल्क भगवान झूलेलाल (Chetrichandra mahotsav) की मूर्तियाँ। पंचायत के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया की 5 दिनो तक भगवान झूलेलाल की मूर्ति की स्थापना समाजजनो द्वारा घर घर में की जाती है । विधि विधान से पूजा -अर्चना के बाद चेट्रीचंड्र के दूसरे दिन विसर्जन किया जाता है। यह कार्यक्रम गुरु अनंतपुरी गोस्वामी के सानिध्य से किया जा रहा है।

विशाल कुकरेजा ने बताया कि पंचायत द्वारा 8 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 5 दिनो तक रोज़ सुबह 5 बजे से भगवान झूलेलाल जी की पालकी निकाली जाएगी, सिंधी गानो का आरकेष्ट्रा, आम भंडारा एवं चेट्रीचंड्र के दूसरे दिन बड़े धूम धाम से भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप (Chetrichandra mahotsav) से अमरलाल जादवानी, अमित नागदेव, सुनील बत्रा, नंदकुमार मुलचंदानी, मुरलीधर बसंतवानी, सुरेश टहलयानी, योगेश भाटिया, विजय भठेजा, कमल रिझवानी, दीपा मुलचंदानी, सीमा कुकरेजा, मुस्कान मंगलानी, नेहा हेमानी, रिया डेंगवानी यश नागवानी आदि उपस्थित थे ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *