Chethana Raj Died : वजन कम करके खूबसूरत दिखना चाहती थी एक्ट्रेस, करवाई फैट फ्री सर्जरी, हुई मौत

Chethana Raj Died : वजन कम करके खूबसूरत दिखना चाहती थी एक्ट्रेस, करवाई फैट फ्री सर्जरी, हुई मौत

Chethana Raj,

मुंबई/नवप्रदेश: कन्नड़ सीरियल और मॉडल चेतना राज (Chethana Raj Died) का 21 मई सुबह २१ साल की उम्र मैं हॉस्पिटल में निधन हो गया. चेतना काफी दिनों से हॉस्पिटल में अपनी फैट फ्री सर्जरी के चलते अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी.

सर्जरी के बाद कुछ परेशानी होने लगी और चेतना ने आखरी साँस ली. चेतना का परिवार वालों ने अस्पताल और मेनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बता दें कि एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ अस्पताल पोहोची थी और वहां उन्होंने अपनी फतफरी सर्जरी करवाई थी. जिसके चलते उनकी मौत हुई. चेतना (Chethana Raj Died) ने बेंगलुरू के प्राइवेट हॉस्पिल में आखिरी सांस ली है.

बताया जा रहा है कि चेतना को 16 मई को ‘फैट फ्री’ सर्जरी के लिए बेंगलुरू के अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. सर्जरी के बाद चेतना को कुछ परेशान होने लगी और कुछ घंटों बाद उनका निधन (Chethana Raj Died) हो गया.

चेतना की मौत की खबर से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. एक्ट्रेस के परिवार ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार वालों का कहना है कि डॉक्टर्स की लापरवाही की वजह से उनकी बेटी की जान चली गई.

इतना ही नहीं एक्ट्रेस के परिवार ने हॉस्पिटल अथॉरिटी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है.

आपको बता दें कि चेतना की बॉडी फिलहाल उस हॉस्पिटल में है जहां उनकी मौत हुई है. थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस की बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए रमैया हॉस्पिटल में भेजा जाएगा. चेतना कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस थीं

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *