Chess Olympiad Flashlight : पहली बार भारत को मिली ओलंपियाड की मेजबानी...देखें |

Chess Olympiad Flashlight : पहली बार भारत को मिली ओलंपियाड की मेजबानी…देखें

Chess Olympiad Flashlight : For the first time India hosted the Olympiad...view

Chess Olympiad Flashlight

रायपुर/नवप्रदेश। Chess Olympiad Flashlight : शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को रायपुर पहुंचेगी। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले की तैयारियों के संबंध में गठित समिति की बैठक आज रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के सभा कक्ष में सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग नीलम नामदेव एक्का की अध्यक्षता में हुई।

पहली बार भारत को मिली ओलंपियाड की मेजबानी

बैठक में शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले (Chess Olympiad Flashlight) के कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जिम्मेदारी सौंपी गई। शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार ओलंपियाड की मेजबानी मिली है जिसमें 188 देश प्रतियोगिता में शामिल होंगे आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 शहरों में यह शतरंज ओलंपियाड रैली निकाली जा रही है यह भारत में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा।

सुबह 8.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तारतम्य में 44वें शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का आयोजन 19 जून से 28 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी कड़ी 44वें शतरंज ओलंपियाड का भी भव्य रूप आयोजन किया जा रहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि शतरंज टॉर्च रिले का आगमन 16 जुलाई को सुबह 8.40 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पर होगा। यह ओलंपियाड मशाल रायपुर शहर का भ्रमण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आयोजन स्थल पहुचेगी। इस दौरान शहर में टार्च रिले का तेलीबांधा चौक व नगर घड़ी चौक पर स्वागत होगा। टॉर्च रिले पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी, जहां अनेक कार्यक्रम होंगे।

बैठक में संचालक खेल एवं युवा कल्याण (Chess Olympiad Flashlight) श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, आयुक्त नगर निगम मयंक चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण होरा, छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, सहायक निदेशक सांई नितीश गर्ग, सहायक संचालक भारतीय खेल प्राधिकरण एवं राज्य समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र संगठन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *