Chess Competition : आईटीएम विश्वविद्यालय में हुआ शतरंज प्रतियोगिता आईटीएम चेस कप 2022 का आयोजन
रायपुर, नवप्रदेश। नया रायपुर स्थित आईटीएम विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आईटीएम चेस कप 2022 का 25 एवं 26 अगस्त को भव्य आयोजन (Chess Competition) किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ, चेस एसोसिएशन और टीम चेस सिटी रायपुर के सहयोग से स्कूल और लॉ, आईटीएम विश्वविद्यालय इस ओपन स्टेट लेवल की खेल स्पर्धा की मेजबानी कर रहा है।
स्कूल ऑफ ला की हेड डॉ. श्रद्धा पांडेय एवं फैकल्टी संयोजक डॉ अंकिता शुक्ला ने बताया कि मेगा ट्राफी के साथ ही विभिन्न श्रेणियों में कुल 32500 रुपए के नकद पुरस्कारों से स्पर्धा के विजेता एवं उपविजेताओं को सम्मानित (Chess Competition) किया जाएगा ।
छात्र संयोजक और चेस इंस्ट्रक्टर विनेश दौतलानी ने शतरंज प्रतियोगिता के संबंध (Chess Competition) में चर्चा करते हुए बताया कि सबजूनियर, जूनियर, सीनियर, सीनियर सिटिजन, महिला एवं दिव्यांगजन सहित 36 कैटगरी में इस स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।