Checkpost : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने सीमावर्ती जिलों में लगेंगे चेकपोस्ट

Checkpost : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने सीमावर्ती जिलों में लगेंगे चेकपोस्ट

Checkpost : Checkposts will be set up in border districts to stop illegal drug smuggling

Checkpost

CM भूपेश बघेल के निर्देश पर चेकपोस्ट और कैमरे लगाने के निर्देश

रायपुर/नवप्रदेश। Checkpost : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर गांजा, अवैध मादक पदार्थों एवं अन्य अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रदेश के सीमावर्ती स्थानों में चेकपोस्ट लगाये जाएंगे।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने इस तारतम्य में सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी करते हुये कहा है कि प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से अवैध गांजा के राज्य में प्रवेश की सूचना अक्सर मिलती रहती है।

चेकपोस्ट में लगेंगे CCTV कैमरे

गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिये सीमावर्ती जिले जिनकी सीमाएं अन्य प्रदेशों से लगती है, वहां पर चेक पोस्ट लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चेकपोस्ट में कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये गये हैं।

जारी निर्देश में कहा गया है कि सीमावर्ती राज्यों से आने वाले मार्गों में चेकपोस्ट (Checkpost) लगाकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल तैनात करते हुये अवैध गांजा, शराब एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाएं।

डीजीपी ने निर्देश दिये हैं कि सभी एसपी अपने जिले में गांजा व अन्य मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, विक्रय, अवैध परिवहन एवं तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना सुनिश्चित करें।

छत्‍तीसगढ़ में बढ़ी अवैध गांजा तस्‍करी

बताते चले कि, छत्‍तीसगढ़ में आए दिन कहीं न कहींं गांजा की तस्‍करी करते या उन्‍हेंं बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश करते आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता तो मिल रही है। लेकिन गांजा तस्‍करी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही। इन अपराधियों के हौसले इतने बढ़े हुए हैं कि पुलिस कार्रवाई होने के बावजूद ये गांजा तस्‍करी करना नहीं छोड़ रहे।

इन नशे के सौदागरों पर सख्‍ती से कार्रवाई कर इन पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में नशे की जद में बच्‍चे, युवा आ गए हैं। यही वजह है कि अब चेकपोस्ट (Checkpost) पर लगातार नजर रखी जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *