Chattisgarhi Lenguage : स्कूलों मे शनिवार को होगी “छत्तीसगढ़ी भाषा” में पढ़ाई, मनाया जाएगा ‘बैगलेस डे’, शिक्षा विभाग जल्द करेगा आदेश जारी
रायपुर, नवप्रदेश। सीएम बघेल ने स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई को लेकर घोषणा की थी। जिसको लेकर अब शिक्षा विभाग रणनीति तैयार कर रहा (Chattisgarhi Lenguage) है।
अब हर शनिवार को स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई होगी। वहीं शनिवार को स्कूलों में ‘बैगलेस डे’ मनाया जाएगा। इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां (Chattisgarhi Lenguage) होंगी।
सीएम की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने रणनीति बना ली है। जिसके तहत अब स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में कहानी, कविता सुनने व किसी विषयवस्तु पर चर्चा करने के साथ विभिन्न गतिविधियां होंगी। इसके लिए जल्द ही स्कूलों में आदेश जारी (Chattisgarhi Lenguage) होगा।