Channi Sahu : सस्ती लोकप्रियता हासिल करने स्मृति ईरानी ने सोनिया जी से किया दुर्व्यवहार : छन्नी चंदू साहू

Channi Sahu : सस्ती लोकप्रियता हासिल करने स्मृति ईरानी ने सोनिया जी से किया दुर्व्यवहार : छन्नी चंदू साहू

Channi Sahu,


राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी चंदू साहू ने गुरूवार को संसद भवन में महिला बाल विकास मंत्री सांसद स्मृति ईरानी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व एवं देश की वरिष्ठ सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के साथ किये गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

विधायक छन्नी साहू ने कहा कि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महज सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए शीर्षस्थ नेताओं में शुमार एक वयोवृद्ध नेत्री के साथ दुर्व्यवहार किया है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी और वो आम जनता की नजरों में अब गिर चुकी हैं। इस दुर्व्यवहार के बाद ना केवल स्मृति ईरानी को बल्कि पूरे भाजपा को सोनिया गांधी से और देश की आम जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

छन्नी चंदू साहू में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो स्मृति ईरानी सोनिया गांधी जी से माफी मांगने की बात पर दुर्व्यवहार कर रही थीं उन्हें और भाजपा को पहले देश की जनता से अपने झूठे छल और प्रपंच के लिए माफी मांगना चाहिए

यूपीए सरकार के समय हाथों में चुड़िया और गैस का सिलेंडर लेकर घूमने वाली स्मृति ईरानी को यह देखना चाहिए कि वर्ष 2014 की तुलना में मंहगाई दर कहां से कहां पहुँच गई है और आम जनता कितनी मुश्किलों का सामना कर रही है।

छन्नी साहू ने कहा कि स्मृति ईरानी खुद को एक संस्कारी पार्टी का नेता मानती हैं, लेकिन पिछले दिनों सोनिया जी से दुर्व्यवहार कर के उन्होंने साबित कर दिया कि वो कितनी संस्कारी हैं। उन्होंने कहा कि ईरानी सत्ता के अहंकार में पूर्णतः डूब चुकी हैं और अपने से बड़े छोटों का लिहाज भूलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। छन्नी चंदू साहू ने कहा कि देश की करोड़ों जनता यह देख रही है कि अच्छे दिनों का सपना दिख कर भाजपा देश की जनता के साथ क्या सुलूक कर रही है।

कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू ने कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने का के लिए संवैधानिक संस्था ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है, वह गांधी परिवार तथा देश के अन्य विपक्षी नेताओं को दबाने ईडी एवं सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है और जब ईडी को कुछ मिल नहीं पा रहा है, तो संसद में विरोधी पार्टी के नेताओं को घेराव दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

छन्नी चंदू साहू ने कहा कि देश के पवित्र सदन में जिस प्रकार से अमर्यादित घटनाएं हो रही हैं और जिस तरह से संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और सत्ता में बने रहने के लिए जिस तरह से भाई-भाई को आपस में लड़ाया जा रहा है इसके लिए देश की जनता जनार्दन भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *