Channi Sahu : विधायक छन्नी साहू को ग्रामीणों ने पहनाई खुमरी, मनाया गया हरेली तिहार
राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलडबरी में हरेली तिहार मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के इस आयोजन में विधायक छन्नी चंदू साहू मुख्य अतिथि बतौर शामिल (Channi Sahu) हुई। उन्होंने कहा कि, हमारे पारंपरिक तिहार का भव्य उत्सव पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने संस्कृति को सहेजने और परंपरा को बढ़ावा देने की नीति से प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को खुमरी पहनाकर उनका अभिनंदन (Channi Sahu) किया।
ग्राम कलडबरी में हरेली तिहार के अवसर पर कई आयोजन किए गए। इस पर्व की सबसे महत्वपूर्ण परंपरा कृषि कार्यों में उपयोगी औजारों की पूजा मानी जाती है। विधायक श्रीमती साहू ने यहां पहुंचकर विधि-विधान से इन औजारों की पूजा की। उन्होंने पशुधन को औषधि खिलाकर अच्छी फसल व सबके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने यहां सामुदायिक भवन का भूमिपूजन (Channi Sahu) भी किया। हरेली तिहार में गेड़ी चढ़ने का रिवाज रहा है। ग्रामीणों ने यहां गेड़ी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था। जिसमें बच्चों से लेकर युवाओं ने उत्साह दिखाया।
विधायक श्रीमती साहू ने यहां कहा कि, राज्य की कांग्रेस सरकार आज से गौमूत्र भी क्रय करेगी। ग्रामीणों को गौधन से होने वाले फायदों पर सरकार जोर दे रही है। इससे गौवंश का संरक्षण हो रहा है और लोगों को कमाई का जरिया भी मिल रहा है। उन्होंने कहा किए हरेली तिहार हमर छत्तीसगढ़ महतारी को भी समर्पित है। उनकी ही अनुकंपा के सहारे हमें अनाज मिल पाता है। महतारी की सेवा करने हम सभी का कर्तव्य है और हम यह कर भी रहे हैं। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाईयां दी और बेहतर फसल, प्रगति की कामना की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी, जनपद सदस्य किशुन साहू, ओप्रकाश पडौटी, देवकुमार पंद्रो, भभूति साहू, प्रताप घावड़े, वंदना तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि मिथलेश ठाकुर, सरपंच कुसुमलता साहू, सोना बाई, गौठान समिति अध्यक्ष अजय साहू, किशोर साहू, पंच उत्तरा साहू, दोमेश्वरी साहू, तरुणा साहू, संगीता साहू, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष हिमांशु साहू, लोमेंद्र साहू, रेखा निर्मलकर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।