Channi Sahu : विधायक छन्नी साहू ने किया गर्रापार में नए पंचायत भवन का लोकार्पण

Channi Sahu : विधायक छन्नी साहू ने किया गर्रापार में नए पंचायत भवन का लोकार्पण

राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास की कड़ी से हर गांव जुड़ रहा है। क्षेत्र के ग्राम पंचायत गर्रापार में बुधवार को नए पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा किया गया। विधायक सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में आयोजन संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत गर्रापार सरपंच बालमुकुंद कुंजाम ने इस सौगात के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और विधायक श्रीमती साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विकासखंड छुरिया के ग्राम पंचायत गर्रापार में निर्मित नए भवन का लोकार्पण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। पंचायती कामकाज और ग्रामीणों की सुविधा के लिहाज से लंबे समय से भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ग्रामीणों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक श्रीमती छन्नी साहू का यहां पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ स्वागत किया।

विधायक श्रीमती साहू ने नए पंचायत भवन का फीता काटकर लोकर्पण किया। उन्होंने कहा कि, खुज्जी विधानसभा का हर गांव विकास की कड़ी से जुड़ रहा है। आज यहां इस अवसर पर आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण भी जुटे हैं। उन्होंने कहा कि, मौजूदा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और उन्हें सबल बनाने की योजना को अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसका असर भी दिख रहा है। गौठान, गोधन न्याय योजना के साथ ही महिला स्व सहायता समूहों को बढ़ावा देने और किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय जैसी योजनाओं से फायदा मिल रहा है।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। क्षेत्र में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन आप सभी की सहभागिता के बगैर असंभव है। इस दौरान श्रीमती साहू ने सरपंचों और ग्रामीणों से चर्चा भी की। उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकताओं की जानकारी ली और मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर ग्राम गर्रापारा में फुलबगिया रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस छुरिया अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अलाली राम यादव, जनपद सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी साहू, पूर्व जनपद सदस्य छुरिया हिरेन्द्र साहू, सेक्टर प्रभारी जोशीलमती तामेश्वर साहू, तिलोचन साहू, सेक्टर प्रभारी भीखम देवांगन, महिला कांग्रेस महामंत्री शैलेन्द्री सिन्हा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामायण साहू, ग्राम पंचायत कोलिहालमती सरपंच प्यारे लाल मांडवी, ग्राम पंचायत जोशीलमती सरपंच श्रीमती मुलेश्वरी श्याम, ग्राम पंचायत केसाल सरपंच घनश्याम साहू, ग्राम पंचायत दैहान सरपंच बसंत सिन्हा, ग्राम पंचायत पठानढोड़गी सरपंच मनोज निषाद, ग्राम पंचायत घुपसाल सरपंच भगवानीराम भंडारी, ग्राम पटेल गर्रापार भागवत कोर्राम, ग्राम पटेल खोराटोला चेतनदास साहू, पूर्व सरपंच चन्द्रभान कोर्राम, ग्राम पंचायत गर्रापार सरपंच बालमुकुंद कुंजाम, उपसरपंच तिजऊराम पडोती सहित पंचगण व ग्रामवासी मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *