Channi Sahu : रीपा से मिलेंगे दूरगामी परिणाम, इसका लाभ मिलेगा हर वर्ग को : छन्नी साहू

Channi Sahu : रीपा से मिलेंगे दूरगामी परिणाम, इसका लाभ मिलेगा हर वर्ग को : छन्नी साहू

राजनांदगांव, नवप्रदेश। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कौडूटोला (पिनकापार) में छत्तीसगढ़ सरकार महत्वकांक्षी योजना रुरल इंडस्टि्रयल पार्क का भूमिपूजन विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू द्वारा किया गया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण उत्पादों को बढ़ावा देने रुरल इंडस्टि्रयल पार्क (रीपा) की योजना लागू की है। प्रथम चरण में सभी ब्लाकों में एक-एक रीपा की शुरुआत की जा रही है। यहां महिला समूह के माध्यम से क्षेत्रीय उत्पादों के व्यवसाय को प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राम कौडूटोला में अंबागढ़ चौकी ब्लॉक का पहला रीपा स्थापित किया जा रहा है।

जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम कौडूटोला में विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ रीपा का उद्घाटन करते हुए विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि, यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था, क्षेत्रीय उत्पादों और पारंपरिक व्यवसाय को आगे बढ़ाने की दिशा में लिया गया निर्णय है, इसका लाभ हर वर्ग को मिलने वाला है। रीपा के माध्यम से गांवों में सामूहिक व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। जाहिर तौर पर इसका फायदा किसान, महिलाओं और दूसरे कामगारों को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि, बीते चार वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी वर्गों के हित के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। किसानों, महिला समूहों का ऋण माफ किया गया है। न्याय योजना के तहत किसान और भूमिहीन कृषकों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। बिजली बिल हाफ किया गया है। धान खरीदी को आसान बनाया गया है। गौठान योजना के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट की बिक्री हो रही है। गोबर और गौमूत्र की खरीदी से पशुपालकों को बड़ा फायदा मिल रहा है।

क्षेत्रीय महिला समूहों की महिलाओं ने इस योजना का स्वागत किया है। उन्होंने इसे उन्नति का द्वारा खोलने वाला बताया है। वहीं विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से इस योजना की सराहना करते हुए जल्द ही अन्य स्थानों पर भी रीपा के तहत ग्रामीण उद्योग केंद्र स्थापना की उम्मीद जताई।

इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कौडूटोला सरपंच श्रीमती परमिला नेताम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल कटेंगा, ग्राम पटेल मानिक राम मारगाये, उपसरपंच वनिता मारगाये, कृषि उपज मंडी बांधाबाजार के उपाध्यक्ष उदेराम साहू, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बेनीप्रसाद साहू अतिथि रहे। वहीं पंचायत प्रतिनिधि पाण्डुरंग झुटे, ममता जनबंधु, दीपकुंवर, जन्त्री साहू, इन्द्रपालए, छन्नू तारम, राजेश्वर चंद्रवंशी, गोदावरी, सुनिंदा बाई, परबत बाई, जमीला बाई उपस्थित रहे। चूनुराम साहू, गयादास साहू, गौरीशंकर गुरले, लाला नेताम, भारत निषाद, संजय जनबंधु, श्यामलाल लाउत्रे, कांशीराम, पंचायत सचिव बिसाहू दास साहू, रोजगार सहायक सुदामा गुरले, बुधराम साहू, बलीराम, रायसिंग, फत्तुराम, अनिल, सालिकराम, झाडुराम सहित अन्य ग्रामवासी कार्यक्रम में मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed