Channi Sahu : खून से लथपथ घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची खुज्जी विधायक छन्नी साहू
राजनांदगांव, नवप्रदेश। बीते बुधवार को एक बार फिर खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू की सक्रियता के चलते सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर ईलाज (Channi Sahu) मुहैया हो सका। खुज्जी विधानसभा के ग्राम घुपसाल-कुमर्दा के बीच स्टेट हाईवे पर घायल पड़े दो व्यक्तियों को विधायक श्रीमती साहू ने अपने सुरक्षा अधिकारियों की मदद से अपने साथ छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बुधवार की शाम विधायक छन्नी साहू विधानसभा क्षेत्र के अपने दौरा कार्यक्रम (Channi Sahu) के बाद अपने काफिले के साथ वापस लौट रहीं थीं। इसी बीच ग्राम घुपसाल-कुमर्रा छुरिया के बीच सड़क पर सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ दो घायल व्यक्ति सड़क पर ही कराह रहे थे और मदद मांग (Channi Sahu) रहे थे।
विधायक ने नजर पड़ते ही अपनी गाड़ी रुकवाई और तत्काल घायलों की मदद के लिए आगे आईं।विधायक श्रीमती साहू ने अपने सुरक्षा अधिकारियों की मदद से घायलों को अपने ही वाहन में बिठाया और बगैर देर किए उन्हें छुरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची।
घुपसाल निवासी मनीराम उइके एवं कुमर्रा छुरिया निवासी हरीश उइके को सड़क दुर्घटना में काफी चोटे आई थीं। विधायक ने ड्यूटी डॉक्टर को तत्काल समुचित ईलाज के लिए कहा। इस दौरान घायलों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें भी घटना की जानकारी देकर अस्पताल बुलाया गया। घायलों के परिजनों ने मदद के लिए विधायक को धन्यवाद दिया है।
ये पहला मौका नहीं है जब खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने सड़क दुर्घटना के घायलों को समय पर ईलाज मुहैया कराकर उनकी मदद की हो। इससे पहले भी वे कई बार ऐसा कर चुकी हैं। वे ऐसे मामलों में बेहद संवेदनशील हैं।
विधायक ने लोगों से की अपील
इस घटना के बाद विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि, सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल मदद मुहैया होनी चाहिए। उन्होंने अपील कि, अगर रास्ते में कोई दुर्घटना होती है और उसमें कोई घायल होता है तो उसकी तस्वीर खिंचने, विडियो बनाने के बजाए पहले उसकी मदद करें और उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें। कभी ऐसे मामलों को नजर अंदाज कर बगैर मदद किए ही आगे न निकल जाएं। आपकी छोटी सी कोशिश भी किसी की जान बचाने में मददगार साबित हो सकती है।