Channi Chandu Sahu : शहीदों की गौरव गाथाएं पीढ़ियों को देशभक्ति का बड़ा संदेश दे रही : छन्नी चंदू साहू

Channi Chandu Sahu : शहीदों की गौरव गाथाएं पीढ़ियों को देशभक्ति का बड़ा संदेश दे रही : छन्नी चंदू साहू

Channi Chandu Sahu

राजनांदगांव, नवप्रदेश। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक वीके चौबे सहित 29 वीर जवानों के शहादत को नमन करते हुए उनकी शहादत दिवस पर खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने रक्षित आरक्षी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

जिला मुख्यालय पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने शहीदों के स्मारक एवं मंगल भवन में वीर सपूतों की तस्वीरों पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यहां शहीद परिवार के उपस्थित सदस्यों को शॉल, श्रीफल, मोमेन्टो भेंट किया।


शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधायक श्रीमती साहू ने कहा, पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे और उनके साथ 28 जवानों की शहादत याद कर आज भी आखें भर जाती हैं।

हिंसात्मक विचारधारा ने न जाने कितनी कोखें उजाड़ी हैं और कितनी ही बहनों का सुहाग छीना है। जब ये परिवार सामने आते हैं तो हमें हमारी जिम्मेदारी का और भी ज्यादा एहसास होता।


उन्होंने कहा कि, जो शौर्य इन जवानों ने दिखाया है, उसे सलाम है। इतिहास के पन्नों में दर्ज इनकी गौरव गाथाएं पीढ़ियों को बड़ा संदेश दे रहे हैं और आगे भी दशकों तक देते रहेंगे।

विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, जिन परिवारों ने ये कुर्बानियां दी हैं उन्हें किसी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे। यहां श्रीमती साहू ने शहीदों के परिवारों से मुलाकात की और उनसे काफी देर तक बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *