Change In Cabinet After PCC ; कांग्रेस में संगठन के बाद अब सत्ता में हो सकता है चेंज

Change In Cabinet After PCC ; कांग्रेस में संगठन के बाद अब सत्ता में हो सकता है चेंज

There Will Be Change In Cabinet After PCC ;

There Will Be Change In Cabinet After PCC ;

0 मोहन मरकाम, देवती कर्मा, धनेन्द्र साहू को केबिनेट में मिल सकती है जगह

0 मंत्री टेकाम, रविंद्र चौबे गुरु रूद्र और अनिल भेड़िया के परफॉर्मेंस से चेंजेस

रायपुर/नवप्रदेश। There Will Be Change In Cabinet After PCC ; छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन में ऐन वक्त पर संगठन में बड़ा बदलाव करने के बाद अब एक बार फिर सत्ता स्तर पर चेंज की ख़बरें मिडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि केबिनेट में बदलाव को लेकर CM ने ना तो इस बात को सिरे से नकारा है और ना ही खुलकर कुछ कहा है। लेकिन भीतरखाने की ख़बरों में तीन केबिनेट मंत्रियों की कुर्सी जाने की चर्चा जोरों पर है। इसी तरह आदिवासी, ओबीसी विधायक को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। जिसमें मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, देवती कर्मा के नामों की सुगबुगाहट है।

जल्‍द ही मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल अपने कैबिनेट There Will Be Change In Cabinet After PCC ; में फेरदबल कर सकते हैं। कैबिनेट के बाहर- अंदर होने वाले नामों को लेकर भी बात होने लगी है। राज्‍य कैबिनेट में बदलाव को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगर बदलाव हुआ तो तीन मंत्री टारगेट में हैं। जिनका परफॉर्मेंस उतना बेहतर नहीं रहा और उनकी खानापूर्ति के लिए आखरी वक्त पर उन्हें मौका मिलेगा जो फ़िलहाल नाराज़ हैं। संगठन में बदलाव के बाद बारी अब सत्ता में होनी तय है।

पीसीसी अध्‍यक्ष के पद से मोहन मरकाम की छुट्टी के बाद राज्‍य कैबिनेट (cabinet reshuffle) में बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि मरकाम को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है। कैबिनेट में शामिल किए जाने वालों में वरिष्‍ठ विधायक धनेंद्र साहू का नाम भी शामिल है। स्‍कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और राज्‍य कैबिनेट में एक मात्र महिला मंत्री अनिला भेंडि़या के साथ गुरु रुद्र कुमार का नाम भी शामिल है। कयास लगाया जा रहा है क़ि देवती कर्मा को भी बदलाव का लाभ देकर दंतेवाड़ा को मजबूत करने का प्रयास होगा।

मतदाताओं की नाराजगी, पार्टी में उन दिग्गजों को नई जिम्मेदारी जो मुंह फुलाए बैठे है और उन मंत्रियों की विदाई जो नाकाम रहे यह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है। इन शार्ट पार्टी अब डेमेज कंट्रोल में लग गई है। वैसे भी गुस्साए बैठे दिग्गजों को इसलिए भी साधा जायेगा ताकि चुनाव में कार्यकर्ता और समर्थकों में जोश भरा जा सके। बस्तर, सरगुजा, दुर्ग और जशपुर संभाग को साधने के लिए प्रभारी कुमारी सेलजा, CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव, मंत्री अकबर और रविंद्र चौबे के बीच रणनीति बानी है।

नाराज़गी की भी चर्चा, चेंज पर सवाल भी उठे

इस तरह पीसीसी चीफ के पद से हटाए जाने पर मरकाम में रोष व्याप्त है और फिर वो CM की केबिनेट में इतने काम दिनों के लिए मंत्री बनकर जाना नहीं चाहते। क्योंकि विधानसभा सत्र के बाद चंद रोज़ में ही चुनावी व्यस्तता और बैठकों में सब मशगूल हो जायेंगे। वहीँ कथित बदलाव की खबर के बाद अंदरखाने में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की नाराज़गी की खबर है। संगठन में मरकाम-सेलजा की टकराहट, फिर चेंज के बाद अब सत्ता में रिशफ़्लिंग से अंतर्कलह बढ़ने की गुंजाइश है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *