Interesting : अमितेश के दिल पर लग गई अजय की वो बात, तरेरी आंखें, बोले-आपने तो ...

Interesting : अमितेश के दिल पर लग गई अजय की वो बात, तरेरी आंखें, बोले-आपने तो …

chandrakar Comment on Amitesh, cg vidhansabha budget session 2021, navpradesh,

chandrakar comment on amitesh

Chandrakar Comment on Amitesh : कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला को आया गुस्सा

रायपुर/नवप्रदेश। chandrakar Comment on Amitesh : मजाक यदि दिल पर लेने लायक हो और दिल पर ले लिया जाए तो गुस्से को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है। ऐसे मामले में संयंमी व्यक्ति के चेहरे से भी गुस्सा झलक आता है। ऐसा गुस्सा विधानसभा में आम तौर पर शांत रहने वाले कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला के चेहरे पर गुरुवार को दिखाई दिया।

मजाक भी कुछ दिल पर लेने लायक था और उनसे मजाक करने वाले माननीय भी सत्तापक्ष केे लिए दिल पर लेने लायक ही थे। अजय चंद्राकर (chandrakar Comment on Amitesh) , जो विपक्ष में विराजमान होने के बाद से ही सदन में सरकार पर सबसे ज्यादा आक्रामक रहते हैं।

हुआ कुछ ऐसा

दरअसल गुरुवार को हुआ ये कि अपनी बारी आने पर अमितेश शुक्ल प्रश्रकाल में बोलने के लिए खड़े हुए। उन्होंने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से गरियाबंद जिले में धान खरीदी को लेकर उन्हें प्राप्त लिखित जवाब को पढ़ते हुए कहा कि ये थोड़ा समझ नहीं आ रहा है… और रुक गए। इस पर चंद्राकर ने मुस्कुराते हुए कह दिया। नहीं समझ रहा तो क्यों आए हो। अमितेश ने कहा- नहीं समझ रहा है इसलिए तो मंत्रीजी से पूछ रहा हूं। इस पर सदन में ठहाके लगने लगे, खासकर विपक्ष की ओर से। एक सामान्य मानवीय प्रवृत्ति अनुसार अमितेश इससे खफा हो गए।

चंद्राकर और भाजपा सदस्यों की ओर एक टक देखते हुए उन्होंने झल्लाते हुए कहा-धान व किसान के मुद्दे को मजाक बना दिया है आपने। आप (भाजपा सदस्यों) में धान व किसान को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। आपको इस मुद्दे पर तो बात ही नहीं करनी चाहिए। हालांकि इसके बाद वे कूल हो गए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *