Chandni Chowk : थोक बाजार में लगी भीषण आग, मौके पर 30 दमकल

Chandni Chowk
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Chandni Chowk : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्किट की दुकानों में भीषण आग लग गई। रात 9:19 पर दमकल विभाग को आग की जानकारी मिली। इसेक बाद 17 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर दमकल अधिकारी और पुलिस मौजूद है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी (Chandni Chowk) पता नहीं।