Deepika Padukone: संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करेंगी दीपिका ! |

Deepika Padukone: संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करेंगी दीपिका !

chanakya neeti, According to Acharya Chanakya, the root of fear of fear is mistrust and doubt,

deepika padukone

मुंबई । Deepika Padukone: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिर से काम करती नजर आ सकती हैं।

दीपिका पादुकोण ,संजय लीला भंसाली के साथ ‘गोलियों की रासलीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ में काम कर चुकी हैं।

दीपिका (Deepika Padukone) एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम कर सकती हैं। संजय लीला भंसाली इन दिनों आलिया भट्ट के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बना रहे हैं। संजय लीला भंसाली का अगला प्रोजेक्ट ‘बैजू बावरा’ है।

यह फिल्म वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म बैजी बावरा की रीमेक है। बैजू बावरा में भारत भूषण और मीना कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिये भंसाली ने दीपिका पादुकोण से अप्रोच किया है। यह किरदार डकैत क्वीन रूपमती का है। इससे पूर्व फिल्म बैजू बावरा में डकैत क्वीन रूपमती का किरदार कुलदीप कौर ने निभाया था।

बताया जा रहा है कि भंसाली और दीपिका के बीच प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन हो चुकी है। यदि सबकुछ सही रहा तो दीपिका एक बार फिर भंसाली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *