chanakya neeti: आचार्य चाणक्य के अनुसार-अत्यधिक समीपता विनाश का कारण...

chanakya neeti: आचार्य चाणक्य के अनुसार-अत्यधिक समीपता विनाश का कारण…

Chanakya Niti Success,

chanakya neeti: राजा, अग्नि, गुरू और स्त्री, इन चारों से न अधिक दूर रहना चाहिए, न अधिक पास अर्थात् इनकी अत्याधिक समीपता विनाश का कारण बनती है और साथ ही इनसे दूर रहने में भी कोई लाभ नहीं होता।

अतः विनाश से बचने के लिए और अभीष्ट फल लाभ के लिए बीच में मार्ग अपनाना चाहिए। कहने का अभिप्रायः यह है कि इनके पास रहकर या तो अकारण कोप भाजन बनना पड़ता है, या अत्यन्त आसक्ति से मनोबल नष्ट हो जाता है।

इनसे कुछ दूरी रखकर ही मनुष्य सुखद जीवन व्यतीत कर सकता है । यही मध्य का मार्ग है, यही वांछनीय है। 

You may have missed