Chakka Jam : फसल के लिए पानी नहीं देने से नाराज भाजपाई...MLA चंद्राकर के नेतृत्व में 3 घंटे चक्का जाम

Chakka Jam : फसल के लिए पानी नहीं देने से नाराज भाजपाई…MLA चंद्राकर के नेतृत्व में 3 घंटे चक्का जाम

Chakka Jam: BJP angry for not giving water to the crop ... 3 hours chakka jam under the leadership of MLA Chandrakar

Chakka Jam

कुरुद/नवप्रदेश। Chakka jam : किसानों को रबी फसल के लिए पानी न देने के खिलाफ आज सांधा चौक के पास कुरुद में विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में नेशनल हाइवे में तीन घण्टे तक भाजपाई चक्का जाम किया। जिसके लिए विधायक चंद्राकर ने सोशल मीडिया के जरिये वीडियो जारी कर अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के किसानों व कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है। 

बांध लबालब फिर भी सरकार का बहाना

विधायक चंद्राकर ने वीडियो में कहा है कि छत्तीसगढ़ (Chakka Jam) के पूरे बांध इस वर्ष अच्छी वर्षा के चलते लबालब भरी हुई है। बावजूद अपने आप को किसानों की हितैषी कहने वाली कांग्रेस सरकार रबी फसल के लिए पानी देने लिए अलग-अलग बहाने बना रही है। उन्होंने कहा है कि यह वादाखिलाफी वाली बघेल सरकार तथाकथित रूप से मेंटेनेंस के नाम पर किसानों को पानी देने से मना कर रही है। जब इंडस्ट्री को पानी देना हो, किसी और को यदि पानी देना हो तो कांग्रेस सरकार का मेंटेनेंस प्रभावित नहीं होता है, लेकिन किसानों के लिए उनके लिए इस तरह के बहाने तैयार हो जाते है।

इन मांगों पर ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए आवश्यक है हम अपने उपलब्ध जल संसाधनों से किसानों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराएं। विद्युत कनेक्शन के लिए जो आवेदन लंबित है उन्हें स्थाई करें। इन मांगों को लेकर  हम 13 दिसम्बर को कुरूद के सांधा चौक में चक्का जाम करेंगे। चंद्राकर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रत्येक बांध से किसानों को सिंचाई लिए रबी फसल के लिए पानी उपलब्ध कराएं  और प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह है कि 13 तारीख को साढ़े 10 से 11 बजे के बीच कुरूद सांधा चौक में भारी संख्या जुटकर इस सरकार  के खिलाफ शंखनाद करें और रबी फसल के लिए किसानों को पानी (Chakka Jam) दिलाने संघर्ष करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *