Chaitanya Baghel Arrest : ED की बड़ी कार्रवाई…भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार…शराब घोटाले से जुड़ा है मामला…

Chaitanya Baghel Arrest
भिलाई, 18 जुलाई| Chaitanya Baghel Arrest : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई से पहले सुबह-सवेरे ईडी की टीम भारी सुरक्षा के साथ भिलाई स्थित उनके आवास पर पहुंची और छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह पूरी कार्रवाई राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़ी हुई है।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी अवैध कमाई और घोटाले में भूमिका की कड़ियों के आधार पर की गई है। इस घोटाले में अब तक 2161 करोड़ रुपये की अवैध कमाई (Proceeds of Crime) का खुलासा हो चुका है।
भूपेश बघेल ने किया ट्वीट, कार्रवाई को बताया ‘राजनीतिक साजिश’
इस बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए (Chaitanya Baghel Arrest)लिखा-
ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है। आज अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाया जाना था। उनके इस बयान को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी राजनीतिक तनातनी के तौर पर देखा जा रहा है।
क्या है शराब घोटाले का पूरा मामला?
ईडी की जांच में सामने आया है कि 2019 से 2022 के बीच छत्तीसगढ़ में एक संगठित शराब सिंडिकेट ने सरकार को करोड़ों का चूना लगाया। CSMCL के जरिए खरीदी गई शराब पर डिस्टिलर्स से प्रति केस रिश्वत ली गई। सरकारी दुकानों से बिना रिकॉर्ड कच्ची शराब बेची (Chaitanya Baghel Arrest)गई। सरकार को राजस्व नहीं मिला, जबकि सिंडिकेट ने निजी रूप से मोटी कमाई की। शराब कारोबार में FL-10A लाइसेंस धारकों से भी उगाही की गई। अब तक ईडी 205 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कर चुकी है।
पहले भी हो चुकी है रेड
मार्च 2025 में भी ईडी ने दुर्ग जिले में चैतन्य बघेल और उनके करीबी पप्पू बंसल के 14 ठिकानों पर छापेमारी की (Chaitanya Baghel Arrest)थी। उस दौरान नकदी भी जब्त की गई थी और नोट गिनने की मशीनें इस्तेमाल में लाई गई थीं।