CGPSC करेगा प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्ती, आयोग ने किया आवेदन आमंत्रित |

CGPSC करेगा प्रोफ़ेसर के पदों पर भर्ती, आयोग ने किया आवेदन आमंत्रित

CGPSC will recruit 83 Assistant Engineer posts, see last date…..

CGPSC JOB

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) प्रोफ़ेसर के पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन प्रक्रिया के लिए आयोग ने विज्ञापन भी निकाला है। आयोग ने 30 विषयों की परीक्षा आयोजित की है, जिसमे प्रोफेसर के 595 पदों की भर्ती होगी।

आयोग द्वारा विज्ञापित पदों में ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी psc.cg.gov.in अवलोकन कर सकते हैं।

इन रिक्ति पदों पर होगी भर्ती –

  • हिंदी के लिए 64,
  • अंग्रेजी में 30,
  • राजनीतिशास्त्र 75,
  • अर्थशास्त्र 51,
  • समाजशास्त्र 57,
  • इतिहास 29,
  • भूगोल 29,
  • भौतिकी 20,
  • गणित 35,
  • रसायनशास्त्र 50,
  • वनस्पतिशास्त्र 30,
  • प्राणीशास्त्र 26,
  • कंप्यूटर साइंस 1,
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन 1,
  • माइक्रोबायोलाजी 2,
  • बायोटेक्नालाजी 2,
  • भू – गर्भ शास्त्र 3,
  • सैन्य विज्ञान 1,
  • वाणिज्य 57,
  • विधि 1,
  • गृह विज्ञान 7,
  • संस्कृत 7,
  • प्राचीन भारतीय इतिहास 1,
  • लोक प्रशासन 2,
  • मानवशास्त्र 2,
  • दर्शनशास्त्र 1,
  • मनोविज्ञान 6,
  • वेद 1,
  • ज्योतिष 1
  • सूचना प्राद्योगिकी 3

आवेदन तिथि –

13 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन

अंतिम तिथि –

12 अक्टूबर

त्रुटि सुधार तिथि –

100 रुपये शुल्क के साथ 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *