CGPSC मेन्स के नतीजे घोषित, जारी की गई प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट

CGPSC मेन्स के नतीजे घोषित, जारी की गई प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट

CGPSC: Verification of documents of selected DSP candidates will be done

CGPSC

रायपुर/नवप्रदेश। CGPSC Result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा परीक्षा-2019 का रिजल्ट आज देर शाम जारी कर दिया गया है। आज ही 242 पदों के लिए साक्षात्कार हुआ और देर शाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया। ये पहला मौका है कि CGPSC ने इंटरव्यू में शामिल सारे प्रतिभागियों की मेरिट लिस्ट जारी किया है।

CGPSC Mains Result Declared, Contenders Merit List Released
CGPSC Result

पीएससी मेन्स-19 परीक्षा में लड़कियों ने (CGPSC Result) बाजी मारी है। मेरिट के साथ ही टॉप टेन में भी छह लड़कियां ने सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया है। जिनमे नरनिधि नंदेहा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर श्रृष्टि चंद्राकर, तीसरे में सोनल डेविड, चौथा गगन शर्मा, पांचवा- रूचि शारदूल, छठवां- वर्षा बंसल, सातवां-हर्षलता वर्मा, आठवां-अश्री मिश्रा, नौवां-आकाश शुक्ला और दसवें स्थान पर मधुलिका को मिला है।

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट (CGPSC Result) देख सकते हैं। देखिए पूरी सूची..

CGPSC Mains Result Declared, Contenders Merit List Released
CGPSC Result

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *