CGPSC ने जारी की 242 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि, देखे किसी दिन… |

CGPSC ने जारी की 242 पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि, देखे किसी दिन…

CGPSC, 242 post, exam date, Declared,

CGPSC

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आज कुल 242 पद (242 post) के लिए होने वाले परीक्षा (exam) की तिथि घोषित (date Declared) कर दी है। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 की ऑफलाइन परीक्षा दिनांक 17, 18, 19 और 20 जून 2020 को निर्धारित की गई थी। जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आगे स्थगित कर दिया गया था।

गौरतलब है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा दिनांक अब 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर 2020 होना तय किया गया है। इस परीक्षा से संबंधित परीक्षा केन्द्रों की भी व्यवस्था की गई है जिसमें अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई जगदलपुर एवं रायपुर जिलों में निर्धारित की गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=CiqQaVF2rzs&t=12s
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *