CGMSC Blacklisting Notice : गुणवत्ता से समझौता नहीं…सीजीएमएससीएल ने दवा सप्लायर को थमाया ब्लैकलिस्टिंग नोटिस…

CGMSC Blacklisting Notice
CGMSC Blacklisting Notice : स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससीएल) ने सख्ती दिखाते हुए मेसर्स एफ़ी पैरेंटेरल्स को ब्लैकलिस्टिंग शो कॉज नोटिस(CGMSC Blacklisting Notice) जारी किया है। निगम ने साफ किया है कि दवा आपूर्ति के मामले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति पर ही काम होगा।
दरअसल, सप्लायर द्वारा आपूर्ति की गई अल्बेंडाजोल टैबलेट्स IP 400 mg (ड्रग कोड – D12) के बैच नंबर PGT25451, PGT25450, PGT25480 और PGT25229 की जांच रायपुर स्थित राज्य औषधि परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला में कराई गई। जांच रिपोर्ट में ये बैच गुणवत्ता(CGMSC Blacklisting Notice) मानकों पर खरे नहीं उतरे।
इसी आधार पर सीजीएमएससीएल ने फर्म को न सिर्फ़ ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस दिया है, बल्कि निर्देश भी दिया है कि असफल पाए गए बैच की पूरी खेप को दवा गोदामों से वापस लिया जाए।
गौरतलब है कि इस फर्म ने इससे पहले भी अल्बेंडाजोल टैबलेट्स के 14 बैचेस की सप्लाई की थी, जिन्हें NABL मान्यता प्राप्त लैब्स से जांच के बाद ही अस्पतालों में वितरित(CGMSC Blacklisting Notice) किया गया था। हालांकि, अब उन्हीं बैचों को भी दोबारा रैंडम सैंपलिंग के तहत टेस्ट करने का फैसला लिया गया है और अस्थायी रूप से उन्हें “होल्ड” पर रखा गया है।
सीजीएमएससीएल ने दोहराया है कि नागरिकों को केवल उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएंगी और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।