CGBSE Practical Exam 2026 : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखें, देखें पूरा शेड्यूल

CGBSE Practical Exam 2026

CGBSE Practical Exam 2026

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं (CGBSE Practical Exam 2026) की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड के मुताबिक प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के बीच प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आयोजित किए जाएंगे।

20 दिनों में ही पूरी होंगी सभी परीक्षाएं

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार प्रायोगिक परीक्षाओं को सिर्फ 20 दिनों की अवधि में पूरा करना अनिवार्य होगा। इसके लिए स्कूलों को समय रहते विस्तृत टाइम-टेबल तैयार करने और लैब संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन संस्थानों में लैब संसाधन सीमित हैं, उन्हें शिफ्ट आधारित परीक्षा प्रणाली अपनाने की अनुमति दी जा सकती है।

अंदरूनी और बाहरी परीक्षक दोनों की मौजूदगी अनिवार्य

CGBSE ने इस बार भी मूल्यांकन की पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा है कि हर केंद्र पर आंतरिक और बाहरी दोनों परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। बिना बाहरी परीक्षक के आयोजित किसी भी परीक्षा को बोर्ड मान्यता नहीं देगा और संबंधित संस्थान पर कार्रवाई की जा सकती है।

ऑनलाइन एंट्री और शील्ड पेपर की तिथि बाद में होगी जारी

बोर्ड ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में मिले अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि और शील्ड पेपर जमा करने की अंतिम तिथि अलग से जारी की जाएगी। सभी केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि वे मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की देरी न होने दें।

CGBSE Practical Exam 2026 लैब सामग्री अपडेट होने लगी

प्रैक्टिकल तिथियों का ऐलान होते ही स्कूलों ने विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, कृषि, व्यवसाय अध्ययन और अन्य प्रायोगिक विषयों से जुड़ी सामग्री की सूची अपडेट करनी शुरू कर दी है। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रयोगशालाओं के उपकरण, सुरक्षा सामग्री, रिकॉर्ड फाइलें और मशीनों की कार्यस्थिति की समय रहते जांच कर ली जाए। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड फरवरी के पहले सप्ताह तक मुख्य परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर सकता है। प्रायोगिक परीक्षाओं की घोषणा के बाद अब छात्रों और शिक्षकों दोनों की तैयारियों में तेजी आ गई है।