CG Weather: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चक्रवाती तूफान फेंजल का असर, 13 जिलों में बारिश, चढ़ेगा पारा…

CG Weather: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, चक्रवाती तूफान फेंजल का असर, 13 जिलों में बारिश, चढ़ेगा पारा…

CG Weather: Weather will change again, effect of cyclonic storm Fanjal, rain in 13 districts, mercury will rise…

cg weather

-चक्रवाती तूफान से प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग में बारिश की चेतावनी

रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather: प्रदेश में फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज। प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड ने पड़ रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से उठ रहे नए तूफान फेंजल का असर प्रदेश के कुछ हिस्सों पर पडऩे की संभावना जताई है जिससे प्रदेश में 2 दिसंबर तक 13 जिलों में बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

चक्रवाती तूफान फेंजल की वजह से 13 जिलों में मध्यम से लेकर तेज बारिश होने की संभावना है। इस तूफान का सबसे ज्यादा असर बस्तर संभाग में देखने को मिल सकता है। वहीं सरगुजा संभाग में भी तूफान फेंजल का असर दिखने वाला है।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान (CG Weather) में अभी लगभग 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। जिससे कुछ जिलों में ठंड से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से राजधानी सहित कई जिलों में घने बादल छाए हुए है। वहीं तूफान के तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना भी बनी हुई है।

इस बार ठंड ने सरगुजा संभाग में 37 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर जिले में सबसे ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल रहा है। वहीं मैनपाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैनपाट में रात का 4.8 डिग्री तक पहुंच गया है। सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है।

इन जिलों में हल्की बारिश

मौसम विभाग ने इन जिलों में मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है जिसमें, जशपुर, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर, रायगढ़, सुकमा, दंतेवाड़ा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जांजगीर, नारायणपुर, बीजापुर, गरियाबंद और महासमुंद में हल्की बारिश हो सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *