CG Weather Update: प्रदेश के 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया यलो और ऑरेंज अलर्ट..
-मौसम विभाग ने 6 जिलों के ऑरेंज और 14 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में अब भी तेज बारिश हो रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलो में ऑरेंज और 14 जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के कुछ जिलों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में राजधानी रायपुर, बिलासपुर संभाग और बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्तर संभाग के कुछ जिले जो सीमावर्ती क्षेत्रों से लगे है जिसमें सुकमा कोंडागांव में भारी बारिश हो रही है जिसकी वजह ओडिशा राज्य के कई रास्ते बंद हो गए है।
मौसम विभाग (CG Weather Update) की ओर से प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। वहीं कल ही बलौदाबाजार में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए है। वहीं राजधानी रायपुर में भाई और बहन की मौत हो गई। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण कोंडागांव में तालाब लबालब हो गए वहीं सड़कें बारिश के कारण उखड़ गई। वहीं सुकमा जिले के चिंतलनार में कई कच्चे मकान ढह गए है। सुकमा में भी सड़के खराब हो गई है जिले के पुल-पुलिया लबालब हो गए है।
बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम से प्रदेश में लगातार भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं 24 घंटे के अंदर नया सिस्टम ओडिशा और बंगाल के तट से टकराने की संभावना बनी हुई है। जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में के जारी हुआ यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, रायगढ़ सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा मुंगेली, कांकेर, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है। इन जिलों में बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए सिस्टम की वजह से भारी बारिश होने की संभावना है।