CG Weather: प्रदेश के कुछ संभागों में बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में होगी बारिश, गर्मी को लेकर यलो अलर्ट
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather: प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है। वहीं नौतपा के आखिरी दिन मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। वहीं कुछ जिलों में दुर्ग, सरगुजा, जगदलपुर और कोरिया में अच्छी बारिश हुई। वहीं राजधानी से सटे हुए जिलों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश भी हुई।
प्रदेश के कुछ जिलों ऐसा रहा रविवार
- -प्रदेश में सबसे गर्म तिल्दा-तापमान 45.5 डिग्री
- -सबसे कम रात का तापमान नारायणपुर में 25.6 डिग्री
- -बिलासपुर सहित पांच जिलों मे हीटवेव का यलो अलर्ट
- -प्रदेश में रायपुर समेत कई जिलों में आज बारिश
- -बस्तर संभाग में अंधड़ के साथ होगी हल्की बारिश
गर्मी और हीटवेव की चेतावनी
मौसम विभाग (CG Weather) ने आज कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, कबीरधाम जिले में गर्मी और हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
बारिश के आसार
मौसम विभाग (CG Weather) के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार बने हुए है। इसमें राजधानी रायपुर, गरियाबंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, बालोद, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर, और नारायणपुर जिले में हल्की बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है।