CG Weather: कुछ जिलों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है बारिश… आंधी तूफान

CG Weather
-6 जिलों के जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather: राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तीन जिलों में आंधी, तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग (CG Weather) के अनुसार प्रदेश के तीन जिले जिनमें गरियाबंद, धमतरी, कांकेर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 6 जिलों में बारिश को लेकर संभावना बनी हुई। ये जिले बिलासपुर, सरगुजा, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा और मुंगेली में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ एक्टिव होने की वजह से मौसम (CG Weather) में बदलाव देखा जा रहा है जिससे कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश की स्थिति उत्पन्न हुई है। यह स्थिति लगभग 5 दिनों तक रहने की संभावना है। वहीं तापमान में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। लेकिन अगले दो-तीन दिनों बाद गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।