CG Weather Breaking News : रायपुर में मौसम खुशगवार, तेज हवा के साथ जोरदार बारिश
सुबह से निकली थी धूप, दोपहर में अचानक बदल गया मौसम
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Breaking News : छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगने के बीच गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। राजधानी रायपुर में दोपहर 3 बजे तक तो धूप निकली रही, लेकिन इसके बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने लगी।
हालांकि बारिश बहुत देर तक नहीं हुई लेकिन शहर का मौसम खुशगवार हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने की संभावना नहीं थी। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और स्थानीय असर के चलते ये बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा ने बताया कि मानसून होने का कोई सिस्टम नहीं था। ये बारिश संवहन के कारण हो रही है। लगातार तापमान बढ़ने की वजह से हवा ऊपर उठती है जिससे बादल बने और बारिश हो गई। इसमें बादलों की गर्जना नहीं होती है।
दूसरी तरफ, प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ रहा है। तिल्दा में गर्मी के मौसम जैसा हाल रहा और लोग पसीने से तरबतर होते रहे। अब जाकर मौसम ने करवट ली है। मौसम विज्ञानियों का कहना है हवा का रुख बदलेगा और उत्तर से हवा चलते ही ठंडक बढ़ेगी।