CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट हुआ जारी…तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका
रायपुर/नवप्रदेश। CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम फिर से बदल गयाहै। प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर 1.5 किमी तक विस्तारित है ।एक द्रोणिका / हवा की अनियमित गति दक्षिण तमिलनाडू से उत्तर छत्तीसगढ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । प्रदेश में 31.03.2023 को कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है ।प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है । वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ रहने की सम्भावना है ।
इससे पहले गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विज्ञानी ने पहले ही बृहस्पतिवार को वर्षा की संभावना व्यक्त की थी। इस कारण दिन में काई बार आसमान में बादल छाए, लेकिन वर्षा नहीं हुई। दोपहर दो बजे के वक्त तो तेज धूप रही, लेकिन शाम के समय अचानक मौसम बदला और आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही समय बाद रिमझिम वर्षा का दौर भी शुरू हुआ, जो तेज झमाझम वर्षा में बदल गया। करीब एक घंटे तक जोरदार वर्षा हुई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिण पश्चिम दिशा से चली हवा की रफ्तार 24 किमी प्रति घंटा रही। आर्द्रता का अधिकतम स्तर 75 प्रतिशत दर्ज किया गया। बुधवार के बाद बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन वर्षा से शाम को गर्मी से राहत मिली है। आइएमडी के मुताबिक, शुक्रवार और शनिवार को भी आसमान में बादल रहने के साथ (CG Weather Alert) वर्षा की संभावना है। बीते 24 घंटे में दस मिलीमीटर से अधिक की वर्षा हुई है।