विधानसभा में विपक्ष ने उठाया केंद्र पर आरोप लगाने का मामला, जोगी बोले...

विधानसभा में विपक्ष ने उठाया केंद्र पर आरोप लगाने का मामला, जोगी बोले…

mla allowance and pension increase, bill pass in cg vidhansabha, navpradesh,

mla allowance and pension increase, bill pass in cg vidhansabha

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य विधानसभा (cg vidhansabha) में सोमवार को छत्तीसगढ़ में पड़े आयकर छापों (uproar on aftermath situation of raid) के बाद के घटनाक्रम के मुद्दे की गूंज सुनाई दी।

राज्य विधानसभा (cg vidhansabha) में  भाजपा के सदस्यों ने सत्तापक्ष के नेताओं द्वारा छापों (uproar on aftermath situation of raid) को लेकर की जा रही बयानबाजी पर हंगामा करते हुए सरकार से जवाब मांगा।

भाजपा ने काम रोको प्रस्ताव के जरिये चर्चा की मांग उठाई। विपक्षी सदस्यों ने सीआरपीएफ के उपयोग को न्याय संगत बताया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में वर्ष 2011 में हुई छापेमारी कार्रवाई में सीआरपीएफ के इस्तेमाल की भी जानकारी दी।

अजीत जोगी ने कहा सूत न कपास जुलाहों में लठ्ठम लट्‌ठा

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई किसी राजनीतिक व्यक्ति विशेष पर नहीं हुई है इसलिए अभी से प्रतिक्रिया व्यक्त करना गलत है। किसी अधिकारी और कारोबारी के घर छापे से सरकार को क्यों असर होगा। वहीं कृषिमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा यह विषय इस सदन में चर्चा का है ही नहीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *