BREAKING CG Vidhansabha: विधानसभा में गूंजा बेरोज़गारी, ज़हरीली शराब का मुद्दा, रिपोर्ट को लेकर विपक्ष का हंगामा
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन विधायक अजय चंद्राकर ने बेरोजगारी के आंकड़ों पर कांग्रेस सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा एक तरफ CMIE के आंकड़ों में बेरोजगारी दर शून्य है ,बेरोजगारी कार्यालय में लाखो लोग रोजगार पाने के लिए पंजीकृत है सरकार के स्वयं के रोजगार के आंकड़े कुछ और कह रहे है सरकार इस पर जवाब नहीं दे पा रही है।
सदन भाजपा विधायकों की नारेबाजी से गूंजा,बेरोजगारी भत्ता देना होगा,देना होगा ।भाजपा ने पूछा सभी पंजीकृत बेरोजगारों को भत्ता क्यों नही?
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जहरीली शराब से हो रही मौतों पर राज्य सरकार को घेरा,जहां मौत हुई वहां शराब का कोई अधिकृत दुकान ही नही था।इन मौतों का जिम्मेदार कौन?