सदन में सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने लिया जायजा

सदन में सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने लिया जायजा

cg vidhansabha, monsoon session, social distancing speaker dr charandas mahant, arrangements inspect, navpradesh,

cg vidhansabha, speaker dr mahant inspects arrangement of social distancing

  • अधिकारियों को 20 अगस्त तक व्यवस्था पूरी करने के दिए निर्देश

रायपुर /नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ विधानसभा (cg vidhansabha) में आगामी मानसून सत्र (monsoon session) के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) के उपाय किए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष (speaker) डॉ. चरणदास महंत (dr charandas mahant) इन व्यवस्थाओं (arrangements) का समय-समय पर निरीक्षण (inspect) कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने सदन (cg vidhansabha) में विधायकों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग के पालन संबंधी किए जाने वाले उपायों व तैयारियों का जायजा लिया। विधानसभा अध्यक्ष (speaker) डॉ . महंत (dr charandas mahant) अपराह्न विधानसभा परिसर पहुंचे और सदन में मंत्रियों सहित सभी विधायकों के आसन में लगाए जा रहे ग्लास पार्टीशन का अवलोकन (inspect) किया।

इसके साथ ही डॉ. महंत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सदन एवं विधानसभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) को लेकर किए जाने वाले सभी उपायों व उससे संबंधित व्यवस्था 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाए। इस अवसर पर विधायक शैलेष पांडेय, विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे व लोकनिर्माण विभाग केे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 28 अगस्त की अवधि में आहूत किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *