CG Vidhansabha : सदन छोड़ने के बाद, पूर्व सीएम बोले- अपने ही मंत्री का विश्वास खो दिया…

CG Vidhansabha : सदन छोड़ने के बाद, पूर्व सीएम बोले- अपने ही मंत्री का विश्वास खो दिया…

CG Vidhansabha, After leaving the house, the former CM said – lost the confidence of his own minister

cg vidhansabha

रायपुर। CG Vidhansabha : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने के बाद सियासी पारा गर्म हो गया। सदन छोड़ते हुए मंत्री सिंहदेव ने कहा जब तक सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आता है तब तक वह सदन में नहीं लौटेंगे।

मंत्री सिंहदेव के सदन (CG Vidhansabha) से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों के साथ बैठक की। देखना होगा कि बैठक के बाद क्या फैसला आता है? वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पर कैसे विश्वास करें जब उनके ही मंत्री सदन में अपनी स्थिति स्पष्ट करने की बात करते हुए वॉकआउट कर दिया। तो छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता इस सरकार पर कैसे विश्वास करें।

पूर्व सीएम सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार ढाई साल में बिखर गई। सरकार ने अपने ही मंत्री का विश्वास खो दिया। जब सरकार अपने ही मंत्री को जवाब नहीं दे सकती है तो इस सरकार से क्या अपेक्षा की जा सकती है। यह पूरे देश की सबसे बड़ी घटना है जिसमें सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री ने अपने ही सरकार से सवाल कर सदन का वॉकआउट किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *