CG Vidhansabha : भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई, सदन में जोरदार हंगामा, आसंदी के सामने पहुंच कर नारेबाजी

CG Vidhansabha : भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई, सदन में जोरदार हंगामा, आसंदी के सामने पहुंच कर नारेबाजी

रायपुर/नवप्रदेश। सदन में आज शून्यकाल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर व जिला बदर की कार्रवाई का मामला उठा। विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसको लेकर सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित की गई।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल व शिवरतन शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे अपराधिक मामलों को उठाया। उन्होंने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई (CG Vidhansabha) बताई।

इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सरकार की तरफ से मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होगी। कवर्धा में पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई हुई।

इसके बाद पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए सदन की कार्रवाई स्थगित की गई। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी बीजेपी के विधायक आसंदी के सामने पहुंच कर जमकर नारेबाजी (CG Vidhansabha) की।

झूठे मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झूठे मुकदमे लाद कर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को फ ंसाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग करते है तत्काल इस कार्यवाही पर रोक लगाए। विपक्षी नेताओं व कार्यकर्ताओं को कुचलने की प्रवृत्ति को बन्द करना चाहिए।

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजनैतिक दलों के आंदोलनों पर कुचलने की मानसिकता लोकतांत्रिक नहीं है। जोरदार हंगामे की बीच सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित की गई। कार्रवाई शुरू होने पर मंत्री अकबर ने कहा जिन नामों का आप उल्लेख कर रहे हैं उनके खिलाफ अनेक  मामले दर्ज है।

पुलिस के साथ झड़प करने का अधिकार किसी को नहीं ((CG Vidhansabha)) है। जिला बदर की कार्यवाही जायज है इससे कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। मंत्री अकबर के इस जवाब के बाद विपक्ष भड़क गया और जोरदार हंगामा शुरू कर दिया जिससे सदन की कार्रवाई फिर स्थगित की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *