CG Vidhansabha : कल से शुरू होगा मानसून सत्र...इन मुद्दों पर गरमाएगा सदन

CG Vidhansabha : कल से शुरू होगा मानसून सत्र…इन मुद्दों पर गरमाएगा सदन

Supplementary Budget: Bhatgaon district got a gift of 150 crores

Supplementary Budget

रायपुर/नवप्रदेश। CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है। गुरुवार को विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का यह सत्र 27 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 6 बैठकें होंगी। इस मानसून सत्र में कुल 894 सवाल लगे हैं। वहीं सत्र में आधा दर्जन विधेयक भी पास होंगे।

बता दें कि सिंहदेव प्रकरण (CG Vidhansabha) से पूर्व भूपेश सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास किसान, खाद, वित्तीय अनियमित्ताओं के अलावा तबादला जैसे रटा-रटाया विषय ही थे। मंत्री सिंहदेव के इस्तीफा मामले के बाद सत्र के पहले दिन ही प्रश्नकाल बेहद हंगामेदार करने का मूड विपक्ष बना चूका है। खैर, विपक्ष के सवालों से बचने की तैयारी तो विभागीय मंत्री कर लेंगे परंतु खुद के मंत्री के इस्तीफे और चार पन्नों के पत्र का क्या जवाब सरकार देगी ये ज़्यादा दिलचस्प होगा।

ज़्यादा हंगामा हुआ तो वक्त से पहले ना हो सत्र समाप्त

20 से 27 जुलाई के बीच 6 बैठकों और कुल 894 सवालों वाला छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र पूर्व निर्धारित वक्त पर चले इसकी जिम्मेदारी विपक्ष और सत्तापक्ष पर भी निर्भर करेगा। खनिज, कृषि खाद, सहकारिता, जीएडी आबकारी समेत वित्त विभाग से सम्बंधित सवाल ज़्यादा संख्या में पूछे गए हैं। ऐसे में इन सवालों के अलावा मंत्री के इस्तीफे पर गरमागरम बहस सत्र की बैठकों पर असर डालेगी। जानकारों की मानें तो सत्र वक्त से पहले ही न समाप्त हो जाये।

इन विधेयकों की सूचना

छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन व राजीव मितान योजना के लिए उपकर राशि लिए जाने संशोधन विधेयक, छग निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन (संशोधन) विधेयक, छग पंचायत उपबंध (पैसा ) नियम।, छग. विद्युत शुल्क अधिनियम 1949 में संशोधन विधेयक, छग.विनियोग विधेयक, छग. विस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष, विधायक एवं सदस्यों के वेतन भत्तों का संशोधन अधिनियम 1972 में संशोधन विधेयक, छग. भू- जल (प्रबंधन और विनियमन) विधेयक समेत चंद अन्य विधेयक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *