CG Teacher Promotion : बस्तर संभाग में शिक्षकों के लिए खुला पदोन्नति का रास्ता, जेडी के आदेश से बदलेगा हेड मास्टर बनने का समीकरण

CG Teacher Promotion

CG Teacher Promotion

दुर्ग संभाग के बाद अब बस्तर संभाग में भी टी एवं ई संवर्ग के शिक्षकों की प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति का मार्ग साफ हो गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा, बस्तर संभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी (CG Teacher Promotion) करते हुए पूरी पदोन्नति प्रक्रिया का विस्तृत कैलेंडर घोषित कर दिया गया है। इससे लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति प्रक्रिया को औपचारिक शुरुआत मिल गई है।

जारी आदेश के अनुसार बस्तर संभाग अंतर्गत कार्यरत शिक्षक एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला (स्नातक, प्रशिक्षित), नियमित एवं एलबी संवर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नत किया जाना है। इसके लिए चरणबद्ध प्रक्रिया निर्धारित की गई है, ताकि चयन में पारदर्शिता और समयबद्धता बनी रहे।

CG Teacher Promotion
CG Teacher Promotion

इस तरह आगे बढ़ेगी पदोन्नति की प्रक्रिया

01 अप्रैल 2024 की स्थिति में तैयार अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन जनवरी के अंतिम सप्ताह में किया (CG Teacher Promotion) जाएगा। इसके बाद फरवरी माह में पात्र शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी, साथ ही गोपनीय चरित्रावली, चल-अचल संपत्ति विवरण एवं मतांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसके पश्चात पदोन्नति आदेश जारी होंगे।

काउंसलिंग के बाद होगी पदस्थापना

पदोन्नत शिक्षकों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग पूर्ण होने के बाद प्रधान पाठक पद पर पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे, जिससे नई जिम्मेदारियों के साथ शिक्षकों को विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने का अवसर मिलेगा।

संघर्ष के बाद मिली प्रक्रिया को गति

शिक्षक संगठनों द्वारा लगातार पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग उठाई (CG Teacher Promotion) जा रही थी। लंबे समय से वरिष्ठता सूची और पदोन्नति में देरी को लेकर असंतोष भी सामने आया था। अब कैलेंडर जारी होने के बाद शिक्षकों में यह भरोसा जगा है कि प्रक्रिया तय समय-सीमा में पूरी की जाएगी।