CG State Electricity Company : नए एम.डी ट्रांसमिशन राजेश कुमार शुक्ला ने संभाला पदभार
रायपुर/नवप्रदेश। CG State Electricity Company : राज्य शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजेश कुमार शुक्ला ने आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों के मुख्यालय डंगनिया रायपुर में, प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन कंपनी का पदभार ग्रहण कर लिया। श्री शुक्ला ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यपालक निदेशक के पद पर पूर्व में कार्यरत् थे।
उन्होंने प्रभार लेने के बाद अपनी प्राथमिकता ट्रांसमिशन नेटवर्क को यथासंभव अधिक से अधिक क्षमतावान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ का ट्रांसमिशन नेटवर्क गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए मजबूत रीढ़ की हड्डी की तरह काम करे इससे हमारी उत्पादन और वितरण कंपनियों को भी तेजी से आगे बढऩे में मदद मिलेगी।
नव-नियुक्त एम.डी ट्रांसमिशन राजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशा के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लिया है। वैसे भी छत्तीसगढ़ को देश के ऊर्जा राज्य के रूप में ही पहचाना जाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी टीम ट्रांसमिशन नेटवर्क को यथासंभव अधिक से अधिक क्षमतावान बनाने के लिए कार्य करेगी।
39 वर्षों का सफल कार्यानुभव, कई बार पुरुस्कृत हुए
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी द्वारा पुरस्कृत भी हुए हैं। जन्म 8 जुलाई 1963 को जबलपुर, मध्यप्रदेश में हुआ। वर्ष 1979 में शासकीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, अंबिकापुर से उत्तीर्ण की। वर्ष 1983 में बी.ई इलेक्ट्रिकल की उपाधि शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जबलपुर से प्राप्त की। वर्ष 1984 में सहायक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, जबलपुर में नियुक्त हुए।
6 मई 2003 को कार्यपालन अभियन्ता, 17 मार्च 2011 को अधीक्षण अभियन्ता एवं 1 अक्टूबर 2018 को अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता के रूप में पदोन्नत होकर पारेषण संकाय के रायपुर स्थित मुख्य अभियन्ता पारेषण, वाणिज्य व योजना, भण्डार एवं क्रय, परियोजना आदि कार्यालयों में कार्य किया।
8 नवम्बर 2019 को मुख्य अभियन्ता तथा 31 मार्च 2021 को कार्यपालक निदेशक बने। प्रबंध निदेशक नियुक्ति तक कार्यपालक निदेशक (पारेषण) रहे। 39 वर्षों तक निरन्तर पारेषण संकाय में पदस्थ रहे जिसमें 32 वर्ष छत्तीसगढ़ अंचल और राज्य में पदस्थापना रही है।