CG State Administrative Service : राप्रसे अफसरों की एसीआर अब 31 जुलाई तक लिखी जा सकेगी

Charges of 2 IPS Officers Changed :

Charges of 2 IPS Officers Changed :

रायपुर/नवप्रदेश। CG State Administrative Service : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली लिखने निर्धारित समयावधि में वृद्धि कर दी है, जो केवल वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए होगी।

इसके अनुसार स्व-मूल्यांकन (सेल्फ असेसमेंट) 30 मई, प्रतिवेदक अधिकारी का मर्ताकन 15 जून से 31 जून समीक्षक अधिकारी का मतांकन 31 जून स्वीकृतकर्ता अधिकारीका मतांकन 15 जुलाई।

यह संशोधन राप्रसे अफसरों की पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनावों में व्यस्तता को देखते हुए किया गया है। पूर्व में यह 30 मई से 15 जून तय किया गया था।

You may have missed