CG Sports Congress : प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के विजेताओं को किया पुरस्कृत |

CG Sports Congress : प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के विजेताओं को किया पुरस्कृत

CG Sports Congress: Prizes awarded to the winners of the Premier League T20 tournament

CG Sports Congress

भिलाई/नवप्रदेश। CG Sports Congress : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल गत दिवस छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमाड़ टाइगर्स के बीच हुए फाइनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

उद्योग मंत्री कवासी लखमा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे और पूरे मैच का आनंद लिया। विजेता टीम को ट्रॉफी व 5 लाख रूपए की राशि हीरा ग्रुप की ओर से तथा उप विजेता टीम को आर आर रियल्टर्स की ओर से ढाई लाख रूपए और ट्रॉफी की राशि खेल मंत्री पटेल के हाथों प्रदान की गई। 

एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाईनल मैच के विजेताओं को किया पुरूष्कृत

अबुझमाड़ टाइगर्स ने फिल फाइटर्स बिलासपुर को हराकर खिताब किया अपने नाम 

फाईनल मैच में अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम (CG Sports Congress) ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। 20 ओवर के इस मैच में फिल फाइटर बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर कुल 141 रन बनाए। खेल में रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमाड़ टाइगर्स की टीम को अंतिम 6 गेंदों में 7 रनों की आवश्यकता थी जिसे टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

विजेता टीम के बल्लेबाज के.एस. राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने ऑलराउडंर खेल का प्रदर्शन करते हुए 54 गेंदों पर 69 रन एवं 13 रन देकर 2 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि इस तरह के प्लेटफार्म ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेलों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। 

टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब के.एस. राठौर को मिला। जिन्होंने 205 रनों के अलावा टुर्नामेंट में 15 विकेट प्राप्त किए टूर्नामेंट में बेस्ट कोच विवेक राय, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर धर्मेंद्र उरांव, बेस्ट विकेट कीपर खितेश मुरारी, बेस्ट फील्डर धनंजय नेताम, सर्वाधिक रन ऑरेंज केप यशान्त एल्मकार, सर्वाधिक विकेट पर्पल केप मोहम्मद अमान, बेस्ट कैच का खिताब चंद्रहास वर्मा को मिला।

इस अवसर पर (CG Sports Congress) विधायक देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, कोषाध्यक्ष साहीराम जाखड़ भी मौजूद थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed