CG Sixth Legislative Assembly 2023 : षष्ठम विधान सभा का प्रथम सत्र 19 दिसम्बर प्रारंभ

CG Sixth Legislative Assembly 2023 : षष्ठम विधान सभा का प्रथम सत्र 19 दिसम्बर प्रारंभ

Budget Session Of CG Assembly 2024 :

Budget Session Of CG Assembly 2024 :

संसद की घटना के बाद सत्र के दौरान विधान सभा में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, निर्देश जारी

रायपुर/नवप्रदेश। CG Sixth Legislative Assembly 2023 : छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधान सभा का प्रथम सत्र मंगलवार 19 दिसम्बर, 2023 से प्रारंभ होगा । सत्र के प्रथम दिवस सभा में सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे । 20 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे सभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

विधान सभा सचिवालय में षष्ठम विधान सभा के प्रथम सत्र की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है । छत्तीसगढ़ विधान सभा की षष्ठम विधान सभा के नवनिर्वाचित मान. सदस्यों का स्वागत करने हेतु विधान सभा परिसर को फूल मालाओं एवं रंगोली से सजाया जा रहा है । विधानसभा चौक का नये तरीके से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है।

विधान सभा परिसर को लोककला एवं लोक संस्कृति युक्त पेंटिग से शानदार तरीके से सजाया जा रहा है । सत्र के प्रथम दिवस सभी नव निर्वाचित विधायकों का मुख्य गेट पर पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया जायेगा । इस अवसर पर विधानसभा परिसर में छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं लोक संस्कृति पर केन्द्रित लोक नृत्यों की छटा भी देखने को मिलेगी ।

संसद की घटना के बाद सख्त होगी सुरक्षा

विधानसभा में सत्र अवधि के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है । केवल प्रवेश पत्र धारी लोगों को ही विधान सभा परिसर में प्रवेश की पात्रता रहेगी । प्रवेश पत्र धारी व्यक्तियों को अपने संस्थान का परिचय पत्र या आधार कार्ड रखना आनिवार्य होगा।

विधान सभा परिसर एवं सभी दीर्घाओं में सुरक्षा कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जायेगी। केवल मान. विधायकों को ही VIP गेट तक जाने की अनुमति होगी । मान. विधायकों के साथ आये कार्यकर्ता एवं उनके परिजनों के लिए विधान सभा परिसर स्थित प्रेक्षागृह में बड़ी स्क्रीन लगाकर सदन की सीधी कार्यवाही देखने की व्यवस्था की गयी हैं। उनका प्रवेश गेट क्रमांक-1 से होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed